
झाबुआ। एसडीएम सुनील कुमार झा के खिलाफ झाबुआ थाने में मंगलवार की अलसुबह छेड़खानी के आरोप में पॉक्सो एक्ट एवं 354 की आईपीसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। रविवार को वे झाबुआ के नवीन आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण करने के लिए अचानक पहुंचे थे। वहां उनके द्वारा तीन नाबालिग आदिवासी बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
इस मामले सोमवार को शिकायत हुई थी। मंगलवार सुबह केस दर्ज किया गया और दोपहर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय झाबुआ में पेश किया।
कमिश्नर ने एसडीएम को किया सस्पेंड
बता दें कि सोमवार को झाबुआ कलेक्टर ने इस मामले में इंदौर कमिश्नर को उन्हे निलंबित करने की अनुशंसा भेजी थी। कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनिल कुमार झा को सोमवार को तत्काल निलंबित करते हुए बुरहानपुर अटैच कर दिया गया है।
#झाबुआ_अपडेट : झाबुआ SDM #सुनील_कुमार_झा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्पेशल न्यायालय में किया पेश।@MPPoliceDeptt @spjhabuamp @collectorjhabua#JhabuaDeputyCollector #MPNews #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2023
आश्रम के बाहर खेल रही थीं बालिकाएं
दरअसल, झा सुनील कुमार अपनी कार्यशैली के कारण लंबे समय से विवादों में थे। उनके ऊपर पहले भी रेत माफियाओं से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया था। जिससे जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। अब आदिवासी बालिकाओं के साथ छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है। ये आरोप तीन बालिकाओं ने लगाया हैं, जो 13-13 व 11 साल की बताई जा रही है। बालिकाओं ने शिकायत में बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण वे आश्रम के बाहर खेल रही थी।
रविवार को निरीक्षण करने पहुंच थे एसडीएम
इस दौरान एसडीएम झा का वाहन वहां आया। उन्होंने आश्रम का निरीक्षण करते हुए वे उनके कमरा नंबर 5 पर एक बार आकर चले गए। फिर दूसरी बार वापस आकर बैठ गए। बातचीत करते हुए उन्होंने अश्लील हरकतें की और अनुचित सवाल भी किए। बालिकाओं ने बैड टच के बारे में जब अधीक्षिका को बताया तो उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करवाया। इसके बाद एसडीएम झा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।