क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL दुनिया की सबसे अमीर लीग, आंकड़े भी कर रहे हैं पुष्टि, लेकिन पाकिस्तान कभी नहीं होता शामिल, जानें क्यों…!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक वैश्विक खेल महोत्सव है ।जहां दुनिया की अन्य टी20 लीग्स अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं IPL पहले से ही क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। आंकड़े भी यही दर्शाते हैं कि IPL बाकी लीग्स से कई गुना आगे है। चाहे वो पाकिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट हो या किसी और देश में आयोजित, हर बार IPL ने ये कर दिखाया है कि हर मायने में ये सबसे बेहतर है ।

पहली और आखिरी बार IPL खेला पाकिस्तान 

IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी शामिल हुए थे। लेकिन उसी साल 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए। इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी, जिसे आतंकी अजमल कसाब ने भी कबूल किया था। इसके बाद BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर कर दिया और तब से अब तक उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है।

विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद

IPL में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर्स खेलने आते हैं। हाल ही में हुई नीलामी में खिलाड़ियों पर 167.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए, जो कि किसी भी टी20 लीग की सबसे बड़ी नीलामी थी। विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी IPL सबसे आकर्षक मंच बना हुआ है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जो कि किसी भी अन्य लीग में खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम से कई ज्यादा है। 

दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग  

क्रिकेट का खेल अब सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक विशाल बिजनेस में बदल चुका है। IPL की ब्रांड वैल्यू 10.9 अरब डॉलर (90,000 करोड़ रुपये से अधिक) हो चुकी है। यह आंकड़ा इसे दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग बनाता है।  

IPL के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपए में बिके, जबकि पाकिस्तान की PSL के राइट्स मात्र 6,700 करोड़ रुपए में ही सीमित रह गए। मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 8,400 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है, जो कि पाकिस्तान सुपर लीग की सबसे महंगी टीम से 7 गुना ज्यादा है।  

युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार प्लेटफार्म

IPL सिर्फ स्थापित खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए भी सुनहरा मौका देता है। हर सीजन में 10 से 15 युवा खिलाड़ी IPL से सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाते हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे कई बड़े सितारे IPL के जरिए ही भारतीय टीम तक पहुंचे हैं।  

 रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप 

IPL सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और टीवी पर भी नए रिकॉर्ड बना रहा है।  

  • IPL 2023 के फाइनल (CSK vs GT) को 32 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा, जो कि किसी भी खेल आयोजन के लिए एक विश्व रिकॉर्ड है।  
  • डिज्नी+हॉटस्टार पर IPL 2023 के एक मैच में 4.4 करोड़ लाइव व्यूअर्स थे, जो किसी भी अन्य खेल आयोजन से ज्यादा है।  
  • सोशल मीडिया पर हर IPL सीजन में 100 करोड़ से ज्यादा पोस्ट्स और IPL ट्रेंडिंग में रहता है।  

बाकी लीग्स IPL के करीब भी नहीं

अगर ऑस्ट्रेलिया की Big Bash League (BBL) या पाकिस्तान की PSL से IPL की तुलना की जाए, तो दोनों लीग्स इसके आसपास भी नहीं टिकतीं। BBL के मीडिया राइट्स सिर्फ 1,200 करोड़ रुपए में बिके, जबकि IPL के 48,390 करोड़ रुपए  में। वहीं PSL में सबसे महंगे खिलाड़ी को सिर्फ 2 करोड़ रुपए  मिलते हैं, जबकि IPL में 18 करोड़ तक की बोली लगती है।  

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में IPL का दबदबा और बढ़ेगा, और यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेटरों और प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बना रहेगा।

अब 12 खिलाड़ियों की टीम खेलेगी IPL

IPL में आमतौर पर 11 खिलाड़ी खेलते हैं। लेकिन 2023 के नए रूल्स के अनुसार इम्पैक्ट प्लेयर को एड कर नया नियम लागू किया गया है, जिससे एक टीम में 12 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इस नियम से टीम को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने का मौका दिया जाता है, जिससे वे अपनी रणनीति को मजबूत कर सकते हैं। इसे पारी की शुरुआत, विकेट गिरने के बाद, या किसी ओवर के खत्म होने पर लाया जा सकता है। यदि मैच में कोई खिलाड़ी को चोट लग जाती है, तो इम्पैक्ट प्लेयर उसकी जगह ले सकता है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : कूनो नेशनल पार्क से निकले चीते, ग्रामीणों ने पत्थर से किया हमला, रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ 

संबंधित खबरें...

Back to top button