
मलाप्पुरम। भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बुधवार को मल्लपुरम जिले में एक्सीडेंट हो गया। वीना जॉर्ज की कार मलप्पुरम के मंचेरी में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस एक्सीडेंट में केरल की स्वास्थ्य मंत्री को मामूली चोटें आई हैं। उनके बाएं हाथ में चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए मंचेरी मेडिकल कॉलेज में लाया गया।
वायनाड नजर रख रहीं वीना जॉर्ज
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 7.10 बजे हुई। उसने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के वाहन ने एक दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मार दी। घटना में मंत्री को हल्की चोट आई है और उन्हें मंजेरी स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। डॉक्टर ने बताया कि जॉर्ज की हालत स्थिर हैं।
भूस्खलन को लेकर वीना जॉर्ज ने मंगलवार (30 जुलाई) को चल रही व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निदेशालय का दौरा किया। केरल के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने मौजूदा हालात की जानकारी दी और प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद अस्पताल में बेड्स की सटीक ट्रैकिंग के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने जरूरत पड़ने पर अस्थाई अस्पताल बनाने की भी सिफारिश की हैं।
अब तक 151 की मौत
वायनाड में आए भूस्खलन की वजह से अभी तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री लगातार वायनाड के हालात पर नजर रख रही हैं। चार गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं। रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। सेना ने देर रात तक हजारों लोगों को मलबे से निकाल चुकी है। रात होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया था, लेकिन सुबह इसे फिर शुरू किया गया। मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने वाली है। विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वायनाड, कोझिकोड़, कन्नूर और कासरगोड़ जिले में भी अगले 3 घंटे में भारी बारिश होने वाली है।
राहुल-प्रियंका का दौरा टला
इधर, लगातार बारिश की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड दौरा रद्द कर दिया है। वे यहां के पीड़ितों से मिलने जाने वाले थे। जबकि केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज वायनाड पहुंच रही हैं। राज्य के राज्यपाल भी वहां जाएंगे।
दो दिन के राजकीय शोक, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी
त्रासदी के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। आपदा और लगातार बारिश को देखते हुए बुधवार (31 जुलाई) को सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। केरल के 11 जिलों कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की, एर्नाकुलम, अलाप्पुझा और पथानामथिट्टा में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। केरल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।