
बंटी और बबली 2 फेम एक्ट्रेस शारवरी वाघ सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। उनका इंस्टा एकाउंट उनकी ग्लैम लुक वाली तस्वीरों से भरा पड़ा है। इसी में इजाफा करते हुए शारवरी ने पिंक आउटफिट में अपनी तस्वीरें पोस्ट की। शारवरी का यह लुक एक अवॉर्ड नाइट के लिए था। शारवरी ने इसे कैप्शन दिया- ‘यू नेवर गो रांग विद ए लिटिल पिंक… ।’ इसके साथ ही शारवरी ने हार्ट का इमोजी भी पोस्ट किया। इस खूबसूरत पिंक कलर की ड्रेस के साथ शारवरी ने क्रिस्टल चोकर और शिमरिंग ट्रांसपेरेंट हिल्स को पेयर किया था।