इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में बंद पड़ी फैक्ट्री में डकैती की कोशिश : 6 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कबाड़ चोरी का मान रही है मामला

इंदौर। शहर के चंदन नगर इलाके में बंद पड़ी फैक्ट्री में डकैती की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में ही छुपे हुए थे। दरअसल, आरोपियों ने 5 साल से बंद पड़ी फैक्ट्री में देर रात डकैती की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस इसे डकैती के बजाय कबाड़ चोरी का मामला मान रही है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कलारिया का है। जहां प्लेथिको फार्मा कंपनी की फैक्ट्री है, जो पिछले 5 सालों से बंद पड़ी है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में लोहा और कॉपर रखा हुआ है, जिसे कबाड़ियों द्वारा भी खरीदा जाता है। सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक, बदमाश पहले शनिवार देर रात करीब 1:00 से 2:00 बजे के बीच आए। कंपनी के सुरक्षा गार्ड के जाग जाने और विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और मौके से भाग गए। बदमाश अपना सामान वहीं छोड़ गए। उसके बाद वे शनिवार अलसुबह करीब 5:00 बजे हथियारों के साथ दोबारा वारदात को अंजाम देने पहुंचे। हालांकि, वे सफल नहीं हो पाए और अपना सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने 6 घंटे में ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। देखें वीडियो…

पुलिस को मिली डकैती की सूचना

डीसीपी राजेश सिंह के अनुसार, चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कलारिया में बंद पड़ी फैक्ट्री प्लेथिको में कुछ बदमाशों द्वारा डकैती डालने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जब पुलिस के आला अधिकारी स्निफर डॉग के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने छानबीन शुरू की। जहां गार्ड ने बताया कि, 6 से 7 बदमाश दो बार घटना को अंजाम देने की कोशिश की। देखें वीडियो…

फैक्ट्री का कबाड़ा देने के लिए हुई थी नीलामी

जानकारी के अनुसार, सितंबर माह में वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री का जो करोड़ों का कबाड़ा था उसकी नीलामी हुई थी। जिसमें इंदौर जिले के आसपास के 16 कबाड़ी वाले यह पूरी फैक्ट्री देखने पहुंचे थे। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कॉपर लोहा और भारी सामान मौजूद है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बदमाशों द्वारा पहले सिक्योरिटी गार्ड से इस पूरे कबाड़े को बिना नीलामी के खरीदने की बातचीत की गई। लेकिन कबाड़ा खरीदने वाले और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जब कुछ बात नहीं जमी तो शायद इन कबाड़ियों द्वारा ही लूट करके फैक्ट्री से सारा सामान चोरी करने का प्लान बनाया गया होगा। वहीं पुलिस केवल इस मामले में अभी शंका जाहिर कर रही है और सितंबर माह में जितने भी कबड्डी आए थे उन सभी से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस का मानना है कि, बंद फैक्ट्री में कोई भी बदमाश डकैती क्यों डालेगा?  जहां पर पूरा ही भंगार रखा है उसे चोरी करने में कबाड़ियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का कोई फायदा नहीं हो सकता है। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा हवाई फायरिंग की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। मौके से पुलिस को फिलहाल गोली चलने का कोई सुराग नहीं मिला है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button