भोपालमध्य प्रदेश

MP Budget: विधानसभा में 8 मार्च को पेश होगा मप्र का बजट, गिरीश गौतम बोले- हर वर्ग का रखा जाएगा ध्यान

भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार वर्ष 2022-23 के लिए बजट विधानसभा में 8 मार्च को प्रस्तुत करेगी। विधानसभा का सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2022 तक चलेगा। सत्र संचालन की अधिसूचना जारी हो चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज ट्वीट कर कहा है कि 8 मार्च को पेश होने वाला बजट जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा। इस दौरान कुल 13 बैठकें होंगी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की बड़ी घोषणा: ग्लोबल स्किल पार्क संत रविदास के नाम पर होगा, दलित वर्ग के मंदिरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार

7 मार्च से होगी बजट सत्र की शुरुआत

बता दें कि मप्र विधानसभा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर विधानसभा सत्र की अधिसूचना को शेयर किया है। बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च 2022 को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी उसके अगले दिन प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। 19 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। जिसमें बजट सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।


जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा बजट

बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश होगा बजट, जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप, प्रदेश के हर वर्ग, हर क्षेत्र का रखा जाएगा ध्यान। सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, उम्मीदों भरा रहेगा बजट।

ये भी पढ़ें: सर्विस प्रोवाइडर ने इवेंट कंपनी को लगाया 44 लाख का चूना, भोपाल में वेब सीरीज शूटिंग के इंतजाम में कराया खर्चा, एफआईआर दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button