भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : गड्‌ढे में नहाने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, CM ने सहायता राशि की घोषणा

भोपाल। राजधानी के बैरसिया इलाके में पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। बताया गया कि तीनों परिवार से छिपकर गड्‌ढे में नहाने चली गई थीं। सीएम ने घटना पर दुख जताया और परिजनों सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

परिवार को बिना बताए गई थी नहाने

ये दर्दनाक हादसा भोपाल के बैरसिया इलाके में शुक्रवार को हुआ है। यहां बर्री स्टेडियम के पीछे पानी से भरा गड्‌ढा है। जिसमें नहाने के लिए गई तीनों बच्चियां डूब गईं। तीनों पादरी मोहल्ले की रहने वाली थीं। वहीं बताया जा रहा है कि तीनों परिवार को बिना बताए गड्‌ढे में नहाने गई थीं और डूब गईं। जिन बच्चियों की डूबने से मृत्यु हुई है उनमें कुमारी नकुशी पिता तमीना सिह (13), कुमारी रिया पिता जानू (12) और कुमारी दिया पिता मचछू (11) शामिल हैं। इनमें एक बच्ची रिश्तेदार के यहां आई थी। पानी में डूबी तीनों बच्चियों के शव गड्‌ढे से बाहर निकाल लिए हैं।

सीएम ने जताया दुख

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में डूबने से 3 बच्चों के असमय निधन का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर में तेज रफ्तार कार टैंकर में घुसी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर; CCTV में कैद हुआ हादसा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button