ग्वालियरमध्य प्रदेश

ट्रक ने शिक्षक को रौंदा; मौके पर मौत, पेपर की कॉपियां चेक करने बाइक से जा रहा था स्कूल

ग्वालियर में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। ये हादया भितरवार-डबरा रोड स्थित घाटमपुर तिराहे के समीप इंडियन गैस एजेंसी के सामने हुआ। परीक्षा की कॉपियां चेक करने जा रहे शिक्षकों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: मप्र में एक शराब बोतल की कीमत पर दूसरी फ्री : शराब दुकानों पर लगी भीड़, ठेकेदार माल खपाने में लगे

कॉपियां चेक करने जा रहा था स्कूल

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी प्रदीप दुबे (32) पेशे से शिक्षक हैं। अभी वह भितरवार के खेरवाया हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ थे। मंगलवार को स्कूल में पेपर की कॉपियां चेक करने जाना था। शिक्षक ग्वालियर से बस पकड़कर टेकनपुर तक पहुंचा। यहां उसे उसका साथी टेकनपुर निवासी रणवीर कुशवाह मिला। वह भी खेरवाया हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक है। शिक्षक टेकनपुर से रणवीर की बाइक पर सवार होकर खेरवाया स्कूल के लिए निकला।

ये भी पढ़ें: हादसे में उजड़ा परिवार : भाई-बहन समेत पिता की मौत, किड्स कॉलेज की बस ने मारी एक्टिवा को टक्कर

पुलिस ने जब्त किया ट्रक

बाइक भितरवार स्थित घाटमपुर तिराहे से इंडियन गैस एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक सामने से रॉन्ग साइड एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाते-बचाते रणवीर की बाइक में कट लग गया। जिससे वह गिर गए। रणवीर बाइक चला रहा था वह सड़क पर अपनी ही तरफ गिरा, लेकिन पीछे बैठा प्रदीप हाइवे की तरफ गिरा। इसी बीच पीछे से आ रहा एक ट्रक उसे रौंद गया। वहीं मौके पर ही प्रदीप की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शिक्षक को कुचलने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन बाइक सवार भाग गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button