
इंदौर। परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें युवक ने ससुराल पक्ष से तंग आकर आत्महत्या करने की वजह बताई है। पत्नी और साले पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
पत्नी समेत ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बुधवार देर रात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर में रहने वाले नरेंद्र सैनी नामक युवक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है। जान देने के पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें मृतक अपनी पत्नी पूजा, सास, साले महेन्द्र और महेन्द्र की पत्नी ज्योति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है। मृतक की शादी को 8 साल हो गए है। मृतक ने अपनी पत्नी पर व्यापार करने का आरोप भी लगाया है।
https://x.com/psamachar1/status/1813878394729517212
युवक ने दोस्त को भेजा था वीडियो
पुलिस ने बताया कि युवक ने किन कारणों से सुसाइड किया है। इसकी जांच की जा रही है। युवक ने वीडियो अपने दोस्त को भेजा था। जब तक परिजन पहुंचे युवक फांसी लगा चुका था और उसकी मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में जांच की जा रही है।
One Comment