नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर किसी भी फोटो-वीडियो के वायरल होते देर नहीं लगती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें एक शख्स कुकर से शादी करता हुआ नजर आ रहा है। सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच्चाई है। इंडोनेशिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक लड़के ने इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर से ही शादी कर ली। बताया जा रहा है कि इस शख्स का नाम Khoirul Anam है और उसने खुद लोगों के साथ इस जानकारी को साझा किया है। हालांकि, उसने चार दिन बाद ही कुकर को तलाक भी दे दिया है।
https://www.facebook.com/anam.distro/posts/3014186555494926
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
खोइरुल अनम नाम के इस शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अनम ने खुद अपने फेसबुक पर शादी की फोटो साझा की थीं। इन तस्वीरों में वह कुकर को थामकर शादी वाले कपड़े पहनकर खड़ा है। शेयर की गई तस्वीरों में वह कुकर को किस करता नजर आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए अनम ने कैप्शन में लिखा- मैंने अपने चावल कुकर से शादी करने का फैसला किया क्योंकि यह, ‘निष्पक्ष, आज्ञाकारी, प्यार करने वाला और खाना पकाने में मदद करने वाला है।
देसी माइकल जैक्सन का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, लोग कर रहे अजीबोगरीब कमेंट
चार दिन बाद दिया तलाक
शादी के चार दिन बाद अनम ने कुकर को तलाक भी दे दिया है। उसने फेसबुक पर तलाक की घोषणा की, जिसमें उसने कहा कि यह केवल चावल ही पका सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस शादी को महज एक स्टंट बता रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनम इंडोनेशिया में एक फेमस हस्ती हैं जो अपने फॉलोअर्स के मनोरंजन के लिए अजीबोगरीब स्टंट करते रहते हैं।
मैक्सिकन रैपर को फैशन का ऐसा नशा हुआ, जुल्फों की जगह सिर पर जड़वा डालीं Gold Chains