
ग्वालियर/मुरैना। मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एटीएम मशीनों को निशाना बनाया है। ग्वालियर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र और मुरैना के पॉश इलाके में SBI बैंक के ATM मशीनों को काटकर लाखों रुपए ले उडे़। ग्वालियर में पहली वारदात रात 2.15 बजे मुरार के एमएच चौराहा पर हुई है तो दूसरी वारदात 3.30 बजे बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम पर हुई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ब्लैक कलर स्प्रे कर वारदात को दिया अंजाम
ग्वालियर में पहली वारदात मुरार के एमएच चौराहा पर SBI बैंक के ATM पर हुई है। यहां रात 2.15 बजे बदमाशों ने गैस कटर से ATM मशीन को काटकर लाखों का कैश लेकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने CCTV कैमरों के पास पहुंचकर ब्लैक कलर स्प्रे किया है। ATM के पास एक अन्य जगह लगे CCTV कैमरे में एक क्रेटा कार सवार बदमाश दिखे हैं। बताया जा रहा है कि बैंक ने इस ATM को एक दिन पहले ही फिल गया था। इसमें 15 से 17 लाख रुपए होने का अंदाज लगाया जा रहा है।
दूसरी वारदात बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम पर
ग्वालियर में दूसरी वारदात बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम के पास रात 3.30 बजे के लगभग हुई है। यहां भी ATM तोड़ने वाली गिरोह ने SBI के ATM को गैस कटर से काटा और उसमें से लाखों रुपए पार कर दिए हैं। यहां भी कैमरों पर ब्लैक कलर का स्प्रे कर वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों जगह एक ही कार दिखाई दे रही है। बता दें कि इन दोनों ATM पर गार्ड नहीं रहते हैं।
#ग्वालियर : एटीएम कटर गिरोह ने #पुलिस को दी चुनौती, दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में #एटीएम_मशीनें काटी। अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम।@Dial100_MP #ATMMachine #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/r7uKluVH6o
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2023
बदमाशों ने अपनाया मेवात गैंग का तरीका
दोनों ही वारदातों में बदमाशों ने SBI के बिना गार्ड वाले ATM को निशाना बनाया है। फिलहाल कितना कैश गया है यह बैंक प्रबंधन पता लगा रहा है, लेकिन दोनों ही ATM को एक दिन पहले ही भरा गया था। बदमाशों का तरीका वैसा ही है जैसा हरियाणा के मेवात गिरोह का रहता था। बदमाशों द्वारा सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर अंदर पहुंचना और मशीन काटकर रुपए निकालना। जिससे उनकी पहचान का कोई सबूत पुलिस का न मिल सके। कुछ जगह एक कार में सवार बदमाशों के फुटेज भी मिले हैं। मुरैना के टोल से दिल्ली की तरह जाते हुए क्रेटा ट्रैक हुई है। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मुरैना में भी काटी ATM मशीन
इधर, मुरैना जिले में भी एटीएम कटर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के सबसे पॉश इलाके जीवाजी गंज में SBI के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काट लिया और रुपए लेकर भाग गए। SBI बैंक प्रबंधन एटीएम से चोरी किए गए रुपयों की जानकारी जुटा रहा है। वहीं इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे चोरों को पता लग सके।
ये भी पढ़ें: Guna News : तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर, कंडक्टर समेत दो की मौत, 11 यात्री घायल