राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार सुबह सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, आतंकी आकजुमागुंड गांव के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

कौन से संगठन के हैं तीनों आतंकी

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 3 आतंकी मारे गए। मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। मौके से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।

बारामुला जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर

उत्तरी कश्मीर के बारामुला के करीरी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ में जैश-ए- मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मारा गिराया था। दहशतगर्दों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। मारे गए तीनों आतंकी श्रीनगर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया।

ये भी पढ़ें- Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बुधवार को बताया कि, इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इससे पहले मंगलवार को कश्मीर में आतंकियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। वहीं, कुलगाम में दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। दोनों वारदातों में आतंकी भागने में सफल रहे थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button