
जबलपुर। प्रदेश का पहला एक्सीलेंस ऑफ नर्सिंग साइंस कॉलेज जबलपुर में बनाया जाएगा। मप्र आयुर्विज्ञान विवि (एमयू) इस कॉलेज की बिल्डिंग अपनी जमीन पर बनवाएगा और इसे संचालित भी करेगा। करीब तीन एकड़ जमीन में विवि कॉलेज की बिल्डिंग को तैयार करवाएगा, इसके लिए अभी डीपीआर बनवाई जा रही है।
गौरतलब है कि हाल में प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के करीब 350 नर्सिंग कॉलेज व 200 पैरामेडिकल कॉलेजों को एमयू से हटाकर रीजनल यूनिवर्सिटी से संबद्धता लेने के लिए निर्देश जारी किए है। यह व्यवस्था अधिनियम में संशोधन के बाद की गई है। ऐसे में यह एकमात्र ऐसा नर्सिंग कॉलेज होगा, जिसका संचालन प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाएगा। एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस को लेकर विवि प्रशासन ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए जल्द ही होने वाली कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा।
यूटीडी के तहत विवि करेगा संचालन
बताया जाता है कि अंडर टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) के तहत मप्र आयुर्विज्ञान विवि के नर्सिंग कॉलेज को एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस में समाहित करेगा। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन सहित अन्य गतिविधियों का संचालन भी विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में होगा।
ये होंगी विशेषताएं
एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस में विवि एडवांस क्लास रूम, एडवांस कॅरिकुलम के साथ प्रेक्टिकल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें एमयू के साथ मेडिकल कॉलेज की भी सहभागिता होगी, जिससे नर्सिंग छात्रों को एडवांस तकनीक की जानकारी ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत दी जाएगी।
प्रदेश का पहला एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस विवि अपनी जमीन पर बनाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा। मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज को इसमें समाहित किया जाएगा, इसका संचालन विवि स्वयं करेगा। -डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल, रजिस्ट्रार एमयू