
मध्यप्रदेश के दतिया जिले की सेवढ़ा उपजेल से आजीवन कारावास की सजा होने पर कैदियों को ग्वालियर सेंट्रल जेल छोड़ने आया पुलिस का वाहन लौटते समय पलट गया। जिसमें ASI समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिन्हें ग्वालियर के जया रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घटना रविवार देर शाम ग्वालियर-झांसी मार्ग पर स्थित आईटीएम कॉलेज के पास हुई। हादसा देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
कैदियों को छोड़कर लौट रहा था वाहन
दतिया पुलिस ने बताया कि सेवढ़ा उपजेल से 9 पुलिसकर्मी 13 कैदियों को लेकर ग्वालियर आए थे, जिन्हें छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी अचानक सिथौली के पास एक चार पहिया वाहन ने अचानक ओवरटेक किया, जिसके कारण पुलिस का वाहन पलट गया।

हादसे में ये हुए घायल
ग्वालियर में हुए सड़क हादसे में दतिया पुलिस के पुलिसकर्मी कैलाश चंद चौबे, सुभाष परमार, संदीप, सतेन्द्र नगर, एएसआई अम्बिका नंदिका, छोटे लाल प्रधान आरक्षक, प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक, वीरेंद्र सिंह घायल हुए हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ग्वालियर पुलिस ने घायल पुलिस जवानों की शिकायत पर अचानक सामने आए चार पहिया वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।