
आगरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज न्यायालय आगरा से बड़ी राहत मिली है। आगरा में टोरेंट अधिकारी से मारपीट एवं बलवा करने के मामले में दोषी पाए गए कठेरिया को कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनाई थी। इस मामले में भाजपा सांसद ने जिला जज आगरा के न्यायालय में अपील की, जहां से उन्हें राहत मिल गई है। दो साल की सजा का आदेश अगली सुनवाई तक निलंबित कर दिया गया है। अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर दी गई है।
आज की अन्य खबरें…
इजराइली हवाई हमले से दहली सीरिया की राजधानी दमिश्क, 4 सीरियाई सैनिकों की मौत

दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास इजराइल ने कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। हमले में चार सीरियाई सैनिक मारे गए है। जबकि, अन्य चार घायल हो गए। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने सोमवार सुबह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा- हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने हमलावर की मिसाइलों को रोक दिया है, उनमें से कुछ को मार गिराया है। इसी दौरान, सामग्री नष्ट हो गयी।
मंत्रालय ने बताया कि इजराइल की वायु सेना ने सोमवार सुबह ‘कब्जे वाले सीरियाई गोलन से दमिश्क शहर के पास कई स्थानों पर’ रॉकेट दागे। सीरिया के सरकारी मीडिया ने पहले दिन में खबर दी थी कि सीरिया के वायु रक्षा बल दमिश्क के पास इजराइली हमले को नाकाम कर रहे थे।
पोंडा-पणजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, कार ने पांच वाहनों को मारी टक्क; 3 लोगों की मौत
पणजी। गोवा की राजधानी पणजी के पास तेज गति से आ रही एक कार ने तीन अन्य कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मर्दोल पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना पणजी से 15 किलोमीटर दूर पोंडा-पणजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनस्तारिम गांव में रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। कार चालक स्पष्ट रूप से नशे में वाहन चला रहा था और उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। हादसे में सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने बताया कि स्कूटर पर सवार एक दंपति और मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान परेश ए सिनाई सावरदेकर के रूप में की गई है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, नशे में और तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।