इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में सड़क हादसा : कार पलटने से 5 साल के बच्चे समेत 3 की मौत, ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहा था परिवार

मप्र के खंडवा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा गई, जिसमें एक 5 साल के बच्चे समेत 3 की मौत हो गई। मरने वाले एक ही परिवार के बताए गए हैं। वहीं घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पर EOW की कार्रवाई; मंदसौर, भोपाल एवं इंदौर के ठिकानों पर की छापेमारी

ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार देर रात करीब ढाई बजे की है। नागपुर में रहने वाले एक परिवार ने एक हफ्ते पहले ही नई क्रेटा कार खरीदी थी। इसी से परिवार के छह सदस्य ओंकारेश्वर दर्शन कर नागपुर लौट रहे थे। खंडवा जिले के रोशनी गांव के पास कार सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीनों मृतक मूल रूप से रीवा जिले के निवासी हैं।

कार में सवार थे 6 लोग, 3 की मौत

रोशनी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी खाई और पेड़ से टकरा गई। ये हादसा पुलिस चौकी से करीब 4 किलोमीटर दूर बाराकुंड फाटे के पास हुआ है। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। जिसमें प्रतीक मित्रा (28) और उसके भाई मोहित (30) के साथ ही पांच वर्षीय युवान की मौत हो गई।

रीवा में होगा अंतिम संस्कार

हादसे में मोहित की पत्नी आशा और उसकी 2 साल की बेटी यशी गम्भीर रूप से घायल हो गए। साथ ही उपेन्द्र तिवारी जो इनका पारिवारिक मित्र बताया जा रहा है, वह भी घायल हुआ है। घायलों का इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के शव परिजन के सुपुर्द कर दिए, अंतिम संस्कार उनके गृह नगर रीवा में होगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button