राष्ट्रीय

Khwaja Sayyad Chishti Murder: नासिक में मुस्लिम ‘धर्म गुरू’ की गोली मारकर हत्या, अफगानिस्तान के रहने वाले थे सूफी बाबा

महाराष्ट्र के नासिक जिले के येवला में अफगानिस्तान के रहने वाले 35 साल के मुस्लिम धर्म गुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान ख्वाजा सैयद जरीफ चिश्ती के तौर पर की गई, जिसे येवला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।

क्यों की गई हत्या?

पुलिस के मुताबिक, 4 लोगों ने 35 साल के सूफी संत की गोली मारकर हत्या की है। बताया जा रहा है कि ये सूफी बाबा अफगानिस्तान के रहने वाले थे। हत्या की ये वारदात मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी (MIDC) इलाके में हुई है।

हमलावरों ने सूफी के सिर में गोली मार दी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर हत्या करके आध्यात्मिक गुरू की एसयूवी गाड़ी लेकर फरार हो गए। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सूफी बाबा की एसयूवी बरामद कर एक आरोपी को पकड़ा है, जिससे बाकी हत्यारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case Update: पांचवें दिन कर्फ्यू में चार घंटे की ढील, हत्या के विरोध में आज राजस्थान के ये शहर रहेंगे बंद

मेडिकल संचालक की हुई थी हत्या

ख्वाजा सैयद चिश्ती की हत्या ऐसे वक्त की गई है, जब महाराष्ट्र के अमरावती में एक मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या की गई। पुलिस ने इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- उदयपुर से पहले अमरावती में हुई थी मेडिकल संचालक की हत्या, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट; जांच के लिए पहुंची NIA की टीम

संबंधित खबरें...

Back to top button