
भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘यही एक पृथ्वी’ थीम पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अमरकंटक को रिजर्व फॉरेस्ट एरिया घोषित किया जाएगा। वहीं नशा मुक्त ग्राम पंचायतों को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: शिक्षक बनेंगे CM शिवराज : बोले- महीने में दो बार स्कूल में पढ़ाने जाऊंगा… शिक्षा विभाग अनुमति देगा तो…
अमरकंटक को रिजर्व फॉरेस्ट घोषित करेंगे : सीएम
सीएम ने कहा कि अमरकंटक से मैं यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा रहा हूं। वहां पर हम अपने स्थानीय प्रजाति जैसे नीम, मौलश्री, बरगद के पेड़ लगवाने का काम करेंगे। आज मैं एक कठोर फैसला कर रहा हूं कि अमरकंटक तो हम रिजर्व फॉरेस्ट एरिया घोषित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम नशामुक्ति अभियान भी चला रहे हैं। वह गांव जो पूरी तरह से नशामुक्त होगा, उस गांव को हम एक लाख रुपए देने का भी काम करेंगे।
वृक्षों की कटाई से जलस्रोत हो गए समाप्त : सीएम
सीएम ने कहा, मेरा गांव मां नर्मदा के किनारे है। जब मैं छोटा था तो मैंने देखा है कि नर्मदा जी के दोनों की तटों पर पेड़ लगे होते थे, घास होती थी, और वह किनारों पर मिट्टी का कटाव रोकते थे। अच्छी बारिश होती थी। पेड़ वर्षा जल अवशोषित करते थे। दोनों किनारों पर छोटे झरने बहते थे और नर्मदा जी में मिलते जाते थे। लेकिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण आज ये छोटे-छोटे जलस्रोत समाप्त हो गए हैं।
हमारे यहां प्रकृति पूजा का विधान है: सीएम
सीएम ने कहा, मुझे तो अपनी संस्कृति पर गर्व होता है। हमारे यहां गांव-गांव में उद्घोष किया जाता है कि ‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों मे सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो’ एक वृक्ष से अनेक पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं को आश्रय मिलता है। भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि पूजना है तो प्रकृति को पूजो, गोवर्धन पर्वत को पूजो, जहां तुम्हारी गायें चरती हैं। हमारे यहां प्रकृति पूजा का विधान है।
ये भी पढ़ें: MP में मिले चिकनपॉक्स के 31 केस : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी, इन जिलों में मिले हैं मरीज
सीएम बोले- प्रतिदिन तीन पौधे लगाऊंगा
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं प्रतिदिन एक पौधा लगाता हूं। मुझे कोविड-19 हो गया था, तब भी मैंने अपने संकल्प को प्रतिदिन पूर्ण किया। मैं आपसे भी आग्रह करता हूं कि प्रत्येक शुभ अवसर पर आप अवश्य एक पौधा लगाए। उन्होंने कहा कि मेरे साथ पौधरोपण के लिए लोग और विभिन्न संस्थाएं प्रतिदिन आती हैं। इसलिए मैंने तय किया है कि अब मैं प्रतिदिन कम से कम तीन पौधे लगाऊंगा।

गाड़ी की बजाय साईकिल का उपयोग करें : सीएम
मध्यप्रदेश में किसानों और गरीबों को सस्ती बिजली देने के लिए 22,800 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में देता हूं। यदि हम व्यर्थ बिजली बचाना बंद कर दें, तो कम से कम 4000 करोड़ रुपए बचा सकते हैं। साथ ही कहा कि जिस सरकारी दफ्तर में सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं, हम लगायेंगे और क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ेंगे। यह भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत उपयोगी है। मेरे भाइयों-बहनों, आस-पास जाना हो, तो गाड़ी की बजाय साईकिल का उपयोग कीजिए। इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।