
इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां देर रात मंगेतर अपने चार साथियों के साथ घर में घुसा और अपनी होने वाली पत्नी का ही अपहरण कर लिया। दरअसल, लड़की के घर वालों ने पहले लड़के से सगाई कर ली और इसके बाद शादी करने से इंकार कर दिया था। घटना के बाद आदिवासी समाज के कुछ लोग देर रात थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला ?
परिजन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात पांच लोग घर में घुसे और उनकी 19 वर्षीय बेटी गीता को उठाकर ले गए। वहीं परिवार के लोग जागे तो उन्हें राजू नामक एक युवक दिखाई दिया, जो कि बाग टांडा का रहने वाला है। राजू वहीं व्यक्त है जिसकी कुछ समय पहले गीता से सगाई हुई थी। लेकिन, परिजनों ने राजू से यह सगाई तोड़ दी थी। क्योंकि, राजू का चाल चलन ठीक नहीं था। सगाई तोड़ने से नाराज राजू ने युवती का अपहरण किया और उसे बाग टांडा लेकर चला गया। परिजनों को शनिवार दोपहर फोन आया और लड़की के साथ मारपीट की जानकारी दी। वहीं पुलिस को लड़की की मां ने उसके पैर काट देने की भी बात बताई। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं और युवती की छानबीन करने बाग टांडा टीम भेजी, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चल सका। देखें वीडियो…
इंदौर : सगाई के बाद #शादी से किया इंकार, लड़की वालों ने नहीं लौटाए #डेढ़_लाख रुपए… तो #मंगेतर ने रात 3 बजे कर लिया लड़की का #अपहरण। शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे #परिजन, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का मामला; देखें VIDEO || #IndorePolice #Kidnapped #Girl #Engagement… pic.twitter.com/R26EOBRVl2
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 7, 2024
ऐस तय हुआ था रिश्ता
एसीपी हेमंत चौहान ने बताया कि पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी का पांच लोगों ने अपहरण लिया है। इसके बाद पुलिस ने बाग टांडा में पुलिस फोर्स भेजी, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। आदिवासी समाज में चल रही प्रथा के चलते कुछ दिन पहले गीता का रिश्ता राजू से 5 लाख रुपए और मटन पार्टी में तय हुआ। जिसमें डेढ़ लाख का लेन-देन भी हुआ। तभी राजू के आपराधिक रिकार्ड के बारे में परिवार को जानकारी लगी। जिसके बाद रिश्ता टूट गया। राजू रुपए की मांग कर रहा था। रुपए न देने के कारण मंगेतर को वह साथ में ले गया। आदिवासी समाज में अधिकतर रुपए का लेन9देन होता है और लड़की लेने पर लड़के वालों को ही रुपया देना पड़ता है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत, CCTV फुटेज आया सामने
One Comment