
तिरुवनन्तपुरम। केरल के कोझिकोड में रविवार को एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन में यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में चढ़ने को लेकर दो यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक सिरफिरे ने चलती ट्रेन में यात्री पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मृतकों में एक महिला, बच्चा और पुरुष शामिल हैं, जिनके शव इलाथुर रेलवे स्टेशन की पटरी से बरामद किए गए।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि, घटना अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में रविवार रात 9:45 बजे हुई। ट्रेन ने जैसे ही कोझिकोड क्रॉस किया तो दो लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। जिसके बाद एक व्यक्ति ने दूसरे यात्री पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध आरोपी वहां से फरार हो गया। अन्य यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
Kerala | Three people's body including that of a child found near railway track where the incident occurred. A Mattannoor native Rahmath, her sister's two-year-old daughter and Noufal were found dead near the railway track. Police investigation is underway. Forensic experts…
— ANI (@ANI) April 3, 2023
पटरी से तीनों मृतकों के शव बरामद
इस आगजनी में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान मत्तन्नूर के रहने वाले रहमथ, उनकी बहन और उनकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है। जिनके शव इलाथुर रेलवे स्टेशन की पटरी से बरामद किए गए। पुलिस को संदेह है कि आग देखकर या तो उन्होंने भागने की कोशिश की होगी या वह ट्रेन से गिर गए।
वहीं घायल यात्रियों को कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं फोरेंसिक टीम को मौके से एक फोन और कुछ सामान मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।