मुंबई। दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। इसमें सनसनीखेज कहानियों से लेकर नए दौर का कंटेंट शामिल हैं। इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और जी5 (ZEE5) पर कुछ नई फिल्में देखने को मिलेंगी, वहीं कुछ सीरीज के अगले पार्ट भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि, इस हफ्ते कौनसी दमदार फिल्में और वेब सीरिज रिलीज होने वाली हैं।

Lost in Space
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 1 दिसंबर
नए महीने की शुरुआत साइंस फिक्शन सीरीज ‘लॉस्ट इन स्पेस’ के साथ होगी। करीब दो साल बाद इस वेब सीरिज का नया सीजन 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है। पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2019 में आया था।

Money Heist
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश वेब सीरीज है। उर्सुला कोरबेरो, अल्वारो मोर्टे, इत्ज़ियर इटुनो, पेड्रो अलोंसो, मिगुएल हेरान, जैमे लोरेंटे, एस्तेर एसेबो इसमें नजर आएंगे। इसका आखिरी सीजन नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर से स्ट्रीम होगा। इस सीजन में प्रोफेसर को जान का खतरा भी है, ऐसे में ये डकैती कैसे कामयाब होगी, इसे देखने को हर कोई एक्साइटेड है।

Inside Edge 3
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
‘मनी हाइस्ट’ को टक्कर देने के लिए विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा और आमिर बशीर जैसे दमदार कलाकार फिर से आ रहे हैं। अमेजॉन प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ का तीसरा सीजन स्ट्रीम होगा। क्रिकेट की पॉलिटिक्स, ग्लैमर, पैसा को लेकर शायद ही इससे बेहतर कोई और शो देखने को मिले। क्रिकेट की तिकड़मों को उजागर करती इस सीरीज को देश की शुरुआती वेब सीरीज में भी गिना जाता है।

Decoupled
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
नेटफ्लिक्स पर आर माधवन और सुरवीन चावला की ‘डीकपल्ड’ फिल्म रिलीज हो रही है, जिसमें पति-पत्नी की कहानी देखने को मिलेगी।

Bob Biswas
प्लेटफॉर्म: जी5
रिलीज डेट: 3 दिसंबर
बॉब बिस्वास 2012 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी’ के एक किरदार का नाम था। फिल्म में एक्टर शाश्वत चटर्जी बॉब के किरदार में नजर आए थे। एक एलआईसी एजेंट था, जो भाड़े पर हत्या करने का काम करता था। फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। बॉब बिस्वास का प्रीमियर 3 दिसंबर को जी5 पर होगा।