मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों शादी की शहनाई गुंज रही है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें भी चर्चा में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर भी खबरें चर्चा में हैं। इसी बीच रणबीर और विक्की की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आईं, जिन पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
वायरल हो रही रणबीर-विक्की की तस्वीरें
हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने रणबीर कपूर और विकी कौशल की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बात करते हुए और हंसते हुए दिख रहे हैं। अब चूंकि दोनों ही सितारे शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं, ऐसे में फैंस ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स किए हैं।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
विक्की और रणबीर का कटरीना कनेक्शन देखकर कई यूजर्स इस पर कमेंट करने लगे। एक ने लिखा- दोनों घोड़ी चढ़ने वाले हैं। एक ने लिखा- रणबीर कह रहे होंगे- कटरीना का ख्याल रखना। एक ने लिखा- रणबीर यह भी कह रहे होंगे कि फुटपाथ पर घूमने मत निकलना। एक ने लिखा- विक्की कह रहे होंगे भाई शादी में चन्ना मेरेया मत गाना। एक और फैन ने लिखा, ‘मेरी एक्स तेरी बीवी है, हाउज द जोश।’

फिल्म संजू में साथ काम किया
एक वक्त पर कटरीना और रणबीर के अफेयर ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाया। वहीं विक्की कौशल और रणबीर फिल्म संजू में साथ नजर आए थे। विक्की ने रणबीर के दोस्त का किरदार निभाया था जो फैंस को काफी पसंद आया था। इस फिल्म से ही विक्की और रणबीर की अच्छी दोस्ती हो गई थी।
ये भी पढ़ें- ‘अंतिम’ देख रहे सलमान खान के फैंस ने भरे थिएटर के अंदर की आतिशबाजी, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात