
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक साल पहले हुए बच्चे के अपहरण मामले में अब किडनैपर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर 14 महीने बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया है। लेकिन बच्चा मां के बजाय किडनैपर के पास जाने की जिद करने लगा। आगरा से जयपुर लाए गए आरोपी तनुज चाहर ने पूछताछ में दावा किया है कि, वही बच्चे का पिता भी है।
क्या है पूरा मामला
जून 2023 में हुआ अपहरण
- 14 जून 2023 : राजस्थान के जयपुर में सांगानेर सदर इलाके से 11 महीने के बच्चे पृथ्वी का अपहरण हुआ।
- किडनैपर की पहचान तनुज चाहर के रूप में हुई, जो बच्चे की मां का जानने वाला था और यूपी के जिला अलीगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।
- आरोपी तनुज ने अपने 4-5 साथियों के साथ पृथ्वी को उसके घर से किडनैप कर लिया था।
- जयपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने पर तनुज की तलाश की, लेकिन आरोपी अपनी ड्यूटी से भी गैर-हाजिर चल रहा था।
- यूपी सरकार ने हेड कांस्टेबल तनुज को सस्पेंड भी कर दिया। अलीगढ़ जाकर भी पुलिस तलाश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया। कई राज्यों में बच्चे की खोज की गई।
खुद बना साधु, बच्चे को बनाया कृष्ण
- पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा। जयपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तनुज चाहर ने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है और साधु का चोला ओढ़करमथुरा-वृंदावनके परिक्रमा मार्ग और यमुना के खादर क्षेत्र में कहीं कुटिया बनाकर रहता है। वह खुद साधु बनकर और बच्चे को कृष्ण बनाकर घूमता है।
- पुलिस मथुरा-वृंदावन पहुंची, वहां साधु के भेष में भजन-गुणगान करती हुई साधु की कुटिया में पहुंची। आरोपी बच्चे को गोद में लेकर खेतों की ओर भागा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
किडनैपर को ही मानता है पिता
- पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आई, जहां बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपने के लिए कहा गया।
- मासून पृथ्वी को लेने पुलिस पहुंची तो बच्चा अपने अपहरणकर्ता से लिपटा हुआ था। उसको गोद में लेने की कोशिश की, लेकिन बच्चा किसी और के पास नहीं जा रहा था। पुलिस ने बच्चे को जैसे-तैसे माता-पिता को सौंपा और मामले की जांच शुरू की।
पूछताछ में पलट गई कहानी
आरोपी बोला- DNA टेस्ट करवा लें
- पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। इस कहानी में जिसे किडनैपर बताया जा रहा है, ऐसा दावा है कि वही बच्चे का पिता भी है। आरोपी दावा कर रहा है कि वो ही उस बच्चे का पिता है और उसे बच्चा दिलवाया जाए।
- आरोपी का कहना है कि, पुलिस चाहे उसका DNA टेस्ट करवा ले लेकिन यह बच्चा उसी का है।
- बच्चे पृथ्वी और उसकी मां को आरोपी तनुज अपने पास रखना चाहता था।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की मां किडनैपर तनुज की बुआ की लड़की है। जिसको वो कई साल से प्यार करता है। लेकिन लड़की के परिवार को पता चलने पर गांव में खाप पंचायत बैठी। परिवार वालों ने गुपचुप तरीके से लड़की की शादी जयपुर में कर दी।
प्रेमिका के लिए बना भिखारी
- तनुज प्यार में जुदा होने के बावजूद अपनी प्रेमिका को पाने के लिए पुलिस की नौकरी छोड़कर भिखारी तक बन गया।
- उसकी तलाश में उसने जयपुर में एक साल तक फुटपाथ पर रातें गुजारीं और मजदूरी कर अपना पेट पाला।
- आखिरकार उसे प्रेमिका के घर का पता मिल ही गया और वह दोबारा प्रेमिका से मिलने लगा।
- धीरे-धीरे उसने प्रेमिका के पति से व्यवहार बनाया और फिर उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया।
- इस बीच लड़की ने भी अपने प्यार के बारे में पति को बता दिया।
- दोनों मिलने लगे, इसी बीच महिला गर्भवती हो गई और उसने पृथ्वी को जन्म दिया।
- लेकिन फिर अचानक उसने तनुज से नाता तोड़ लिया। दोनों के बीच झगड़े होने लगे और तनुज बच्चे से मिलने के लिए कहता तो प्रेमिका उसकी बात टालने लगी।
- तनुज ने आखिरकार बच्चे को अपने कुछ साथियों संग किडनैप कर लिया।
- अब जब पुलिस ने बच्चे को बरामद किया तो उसकी उम्र दो साल से ज्यादा हो चुकी है।
पत्नी को भी छोड़ा
- आरोपी खुद साधु बन गया लेकिन बच्चे की नए कपड़े और खिलौने की चाहत पूरी करता रहा।
- आरोपी तनुज शादीशुदा है, उसका 21 साल का एक लड़का भी है। लेकिन उसने अपनी प्रेमिका के चलते अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया। उसकी पत्नी ने अब उसपर भरण पोषण का मुकदमा दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- किडनैपर से हुआ मासूम को इतना लगाव कि मां की गोद में नहीं चढ़ा… जयपुर की एक इमोशनल स्टोरी