
सनी सिंह और अवनीत कौर की जोड़ी फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में नजर आएगी। फिल्म को इशरत खान निर्देशित कर रहे हैं और राज शांडिल्य ने इसे लिखा है। इस फिल्म अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और परितोष त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। अवनीत ने कहा कि मुझे एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है, जिसे निश्चित रूप से हर कोई पसंद करेगा।