राष्ट्रीय

PM Modi In UP: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 आज, PM मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वे लखनऊ में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। दावा है कि इससे 80 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा और 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देशभर में कई बड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे।

GBC-3 से बढ़ेगी आय!

लखनऊ में शुक्रवार को GBC-3 यानी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 शुरू हो रही है। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 11 बजे किया गया है। दावा किया जा रहा है कि, इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ बनाने में मदद मिलेगी। प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।

GBC-3 से सबसे ज्यादा 805 प्रोजेक्ट MSME के

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए प्रदेश में डेटा सेंटर से लेकर यूनिवर्सिटी व डेयरी प्लांट तक लगने जा रह रहे हैं। सर्वाधिक 805 MSME के प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। दूसरे नंबर पर कृषि और उससे जुड़े उद्योगों के 275, तीसरे नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई के 65 प्रोजेक्ट हैं। शिक्षा, डेयरी व पशुपालन के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

सेक्टर वार शिलान्यास से जुड़े प्रोजेक्ट

सेक्टर प्रोजेक्ट की संख्या निवेश राशि (करोड़ में)
डेटा सेंटर 7 19928
कृषि व संबंधित 275 11297
आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स 26 7876
इन्फ्रास्ट्रक्चर 13 6632
मैन्युफैक्चरिंग 27 6227
हैंडलूम व टेक्सटाइल्स 46 5642
रिन्युवल एनर्जी 23 4782
एमएसएमई 805 4459
हाउसिंग एंड कामर्शियल 19 4344
हेल्थकेयर 8 2205
डिफेंस-एयरोस्पेस 23 1773
वेयरहाउसिंग-लॉजिस्टिक्स 26 1295
शिक्षा 6 1183
फार्मा-मेडिकल सप्लाई 65 1088
टूरिज्म-हॉस्पिटेलिटी 23 680
डेयरी 7 489
पशुपालन 6 224
फिल्म एंड मीडिया 1 100

निवेश आकार के हिसाब से प्रोजेक्ट

निवेश आकार प्रोजेक्ट संख्या  निवेश राशि
500 करोड़ से अधिक 29 40106
200 से 500 करोड़ तक 52 15614
50 से 200 करोड़ तक 112 11271
10 से 50 करोड़ तक 230 5068
10 करोड़ से कम 972 2757
सपोर्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट 11 5408

देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति हो रहे शामिल

समारोह में देश के शीर्ष उद्योग जगत के नेता शामिल होंगे। समारोह में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के एमडी गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज आदि शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Hardik Patel Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कोबा से कमलम तक का निकाला रोड शो

ऐसा रहेगा पीएम का यूपी का शेड्यूल

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के यूपी के दौरे का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा।

  • सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1.45 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी कानपुर देहात के परौंख गांव जाएंगे। यहां से वह उनके साथ पाथरी माता के मंदिर भी जाएंगे
  • दोपहर 2 बजे वह डॉ. भीवराव अम्बेडकर भवन जाएंगे।
  • दोपहर 2.15 बजे वह मिलन केंद्र पहुंचेंगे। मिलन केंद्र राष्ट्रपति कोविंद का पैतृक घर है। राष्ट्रपति ने इसे जनकार्यों के लिए दान कर दिया है जो अब सामुदायिक केंद्र मिलन केंद्र के नाम से जाना जाता है।
  • दोपहर 3 बजे वह यूपी इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button