राष्ट्रीय

सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की गेहूं के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत जवान सुरक्षित

हरियाणा के जींद जिले में भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की गेहूं के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। तकनीकि खराबी आने के बाद समय रहते पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में ही लैंड करा दिया है। इसमें सेना के चार जवान शामिल थे। चारों सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने जिम में किया वर्कआउट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

हेलीकॉप्टर में आई थी तकनीकी खराबी

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया, सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग खेतों में हुई। सेना का एएलएच ध्रुव एआई-1123 हेलीकॉप्टर पंजाब के बठिंडा से दिल्ली जा रहा था और इसी दौरान इसमें कुछ तकनीकि खामी आ गई, जिसके चलते हेलीकॉप्टर के पायलट ने उसे खेत में सुरक्षित उतार लिया। किसी प्रकार का कोई नुकसान न तो हेलीकॉप्टर को हुआ और न ही उसमें सवार किसी जवान को। सभी सुरक्षित हैं।

पायलट समेत चार सेना के जवान मौजूद थे

बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत चार सेना के जवान मौजूद थे। हेलीकॉप्टर बठिंडा से दिल्ली जा रहा था। इस बीच गांव में गेहूं के खेत में हेलीकॉप्टर के उतरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, खासकर युवाओं का खेतों के तरफ हुजूम उमड़ पड़ा। हेलीकॉप्टर को ठीक कर दिया गया है और उसे वापस बठिंडा के लिए रवाना कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर बठिंडा पहुंच भी चुका है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा और बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद, कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ाई सख्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button