बॉलीवुडमनोरंजन

क्या जावेद अख्तर की पोती हैं उर्फी जावेद? शबाना आजमी ने बताई सच्चाई

मुंबई। बॉलीवुड के गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का एक बयान तूल पकड़े हुए है, जिसमें उन्होंने RSS की तुलना तालिबान से की है। उनके इस बयान का बीजेपी ने भारी विरोध किया। जबकि कई सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके इस बयान के बाद भड़के दिखाई दिए। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उन अफवहों को खारिज कर दिया है, जिसमें बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रही उर्फी जावेद को गीतकार जावेद अख्तर की पोती बताया गया था। शबाना आजमी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

उर्फी का पहनावा देख नाराज हुए लोग

उर्फी जावेद हाल ही में एयरपोर्ट पर डेनिम जैकेट के अंदर अपनी ब्रा दिखाते हुए स्पॉट की गई थीं। उनका ये लुक देखकर सभी लोग दंग रह गये थे। उर्फी की ड्रेस को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे और उनके पहनावे पर सवाल खड़ा कर रहे थे। हाल ही में अपने पहनावे को लेकर ट्रोल हुईं बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को इंटरनेट पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी की पोती बताया जा रहा है। दरअसल, दोनों के नाम में समानता के चलते लोगों को यह कंफ्यूजन हो रहा है।

उर्फी को बताया जावेद अख्तर की पोती

कुछ यूजर्स उर्फी को गीतकार जावेद अख्तर की पोती बताते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि मामला आगे बढ़ता देख अब शबाना आजमी ने साफ शब्दों में कहा कि उर्फी से उनका किसी तरह से कोई संबंध नहीं है। शबाना आजमी ने एक न्यूज पोर्टल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि उर्फी जावेद किसी भी तरह से हमसे नहीं जुड़ी हैं। वहीं, इस पर चुप्पी तोड़ते हुए उर्फी ने भी कहा कि, “यह वास्तव में मजेदार है कि लोग मुझे मेरे उपनाम के कारण जावेद (अख्तर) से जोड़ रहे हैं।”

शो से बाहर आने के बाद से लगातार खबरों में हैं उर्फी

उर्फी जावेद इस बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट जीशान खान के साथ कनेक्टेड थीं। दोनों एक दूसरे का कनेक्शन थे। हालांकि यह कनेक्शन दिव्या अग्रवाल की वजह से जल्द ही टूट गया। शो से बाहर आने के बाद से उर्फी अपनी हॉट और बोल्ड फोटो को लेकर खबरों में छाई हुई हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button