
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के है। आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान के निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है। उन्हें कुलगाम-शोपियां जिलों के क्षेत्रों में वर्ष 2018 से आतंकवादी और सक्रिय वर्गीकृत किया गया था।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले सुंजवां में आतंकी हमला, एक जवान शहीद; CRPF की बस पर भी हमला
9 ग्रेनेड और 2 राइफल बरामद
कश्मीर के आईजीपी ने कहा कि आतंकियों के पास से 2 एके राइफल, 7 एके मैगजीन, 9 ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। फिलहाल अभी तलाश अभियान जारी है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़
सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।
आज जम्मू के दौरे पर हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन लगातार घाटी में बड़े हमले की फिराक में है। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू के ललियाना गांव में धमाका, यहां से 12 किमी दूर होनी है PM मोदी की सभा