
मप्र के धार जिले में आज को दोपहर एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं। ये हादसा धामनोद के पास खलघाट-इंदौर मार्ग के गणपति घाट पर एक ट्राले के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। इस हादसे में 3 बाइक सवारों को चपेट में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में पुलिस की गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत, टीआई समेत 3 लोग घायल
दुर्घटना में 2 की मौत
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गणपति घाट पर एक ट्राले के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं तीन घायलों को प्राथमिक रूप से उपचार के लिए धामनोद भेजा गया है। वहां पर अन्य हादसे भी हुए हैं। एक हादसे के कारण और भी छोटे-छोटे हादसे हुए हैं।
ब्रेक फेल होने से हो रहे हादसे
बता दें कि गणपति घाट पर रोज हादसे हो रहे हैं। खासकर गर्मी के दिनों में यहां पर ब्रेक लाइनर जल जाने और ब्रेक फेल होने की स्थिति अधिक बनती है। अधिक ढलान होने के कारण बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है।