
भोपाल। राजधानी हो रही तीनों सेनाओं की कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस का आज अंतिम दिन है। इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे चुके हैं। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में चल रही कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।
दरअसल, पीएम मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था। कोरोना टेस्ट में एडमिरल हरि कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वे कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से वापस दिल्ली लौट गए।
22 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, इस कॉन्फ्रेंस से जुड़े 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोविड टेस्ट हुआ था। इनमें डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। नौसेना प्रमुख को मिलाकर 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को ड्यूटी से हटा दिया गया है। हालांकि, किसी में गंभीर लक्षण नहीं हैं। कॉन्फ्रेंस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3.05 बजे तक चलेगी।
पहली बार दिल्ली से बाहर हो रही सैन्य कॉन्फ्रेंस
यह पहला मौका है जब ये हाई ऑफिशियल सैन्य कॉन्फ्रेंस दिल्ली के बाहर भोपाल में आयोजित की जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए सीडीएस और थल सेना, जल सेना और वायु सेना के प्रमुख भोपाल आ चुके हैं। वहीं टॉप आर्मी ऑफिशियल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल हुए हैं।
कॉन्फ्रेंस ये शामिल
राजधानी भोपाल में हो रही कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना की रणनीति, रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता सहित अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है। इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन की जिम्मेदारी नौसेना के पास है। बैठक में सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ वाइस चीफ, चीफ ऑफ इंट्रीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के चीफ शामिल होने भोपाल आए हैं।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 3.05 बजे : कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार से रवाना होंगे।
- दोपहर 3.15 बजे : रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
- दोपहर 3.35 बजे : कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू के हेलिपैड के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 3.45 बजे : बीयू के हेलिपेड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
- शाम 4.10 बजे : भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।