जबलपुर में देर रात तेज रफ्तार बाइक स्कूल की दीवार से भिड़ गई। इस हादसे में युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

सीधी की रहने वाली थी मृतिका
ओमती पुलिस के मुताबिक मृतिका रेणु ठाकुर अकुई चुरहट जिला सीधी की रहने वाली थी। वे जबलपुर के एक युवक के साथ देर रात अपने घर से निकली थी। जानकारी के मुताबिक बाइक चला रहा युवक नशे में धुत था।

हेल्मेट होता तो बच सकती थी जान
हादसा इतना भयानक था कि बाइक के पीछे बैठी युवती उछलकर दीवार पर लगी फेंसिंग के तार में फंस गई। गर्दन में तार लगने की वजह से गहरा घाव हो गया, जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। गाड़ी चलाते समय अगर हेल्मेट पहना होता तो जान बच सकती थी।
https://www.facebook.com/PEOPLESSAMACHAR1/videos/211188214353417/
जान जोखिम में डाल रहे युवा
जबलपुर में रात के वक्त कई युवा स्पोर्ट्स बाइक से रेस लगाकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की मदद से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।