अंतर्राष्ट्रीय

क्यूबा: हवाना के फाइव स्टार होटल साराटोगा में विस्फोट, अब तक 22 लोगों की मौत; कई घायल

क्यूबा की राजधानी हवाना में शुक्रवार को एक धमाके से होटल साराटोगा क्षतिग्रस्त हो गया। इस ब्लास्ट में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 74 लोग घायल हो गए। दरअसल राजधानी हवाना के लग्जरी होटल साराटोगा में 96 कमरे हैं, होटल का रेनोवेशन हो रहा था, इस वजह से यहां कोई भी गेस्ट नहीं था।

कैसे हुआ धमाका?

इस हादसे के बाद राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल ने ट्वीट कर दुख जाता है। उन्होंने कहा कि यह कोई अटैक नहीं है, न ही किसी तरह का बम ब्लास्ट है. यह गैस रिसाव की वजह से हुआ है। यह एक दुखद घटना है।

चारों ओर धुआं फैल गया, लोग भागने लगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका तब हुआ जब एक लिक्विड गैस के टैंकर से सिलेंडर्स में गैस ट्रांसफर की जा रही थी। ब्लास्ट होने की वजह से होटल के चारों ओर धुआं फैल गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि सड़क के दूसरी तरफ खड़े वाहन और लोग भी इसकी चपेट में आ गए। विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया गया है।

बढ़ सकती है घायलों की संख्या

क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्री जोस एंजेल पोर्टल ने द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ओल्ड हवाना स्थित 19वीं सदी के इस होटल के मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है। दमकल विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल नोएल सिल्वा ने कहा, ‘‘हम अब भी मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।’’

1930 में बना था सेरेटोगा होटल

साराटोगा होटल राजधानी के मशहूर होटल्स में से एक है और इसमें अकसर विदेशी टूरिस्ट ठहरते हैं। होटल का संचालन क्यूबा की सेना की पर्यटन व्यवसाय शाखा ग्रुपो डी टूरिस्मो गाविओटा एसए कर रही है। यह होटल 1930 में बना था और इसे हेरिटेज क्लासिक क्यूबन मॉडल कहा जाता है। 2005 में इसे नए सिरे से तैयार किया गया और बाद में इसकी ओपनिंग हुई थी। यह फाइव स्टार होटल है और इसमें 96 रूम हैं। इसके अलावा दो बार, दो रेस्टोरेंट्स और एक रूफ-टॉप पूल भी हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button