अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

US Presidential Election 2024 : कौन हैं Luna जिसने Donald के लिए खेला Fake Trump कार्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। अमेरिका की मुख्य दोनों पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए अमेरिका की जनता और तमाम इन्फ्लुएंसर अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। इस बार पार्टियों के प्रमोशन में इन्फ्लुएंसर्स का विशेष योगदान रहेगा। कई बड़े सोशल मीडिया चुनाव को लेकर एक्टिव हैं। इसी बीच अमेरिका की एक न्यूज चैनल ने खुलासा किया है कि ट्रंप के समर्थन में चलाए जा रहे कई इन्फ्लुएंसर्स के अकाउंट फेक हैं।

इन अकाउंट्स में यूरोपीय फैशन और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि ये अधिक प्रभावी दिख सकें। कई अकाउंट्स में तो महिलाओं की AI जनरेटेड खूबसूरत फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें, अभी रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति कैंडिडेट के लिए इंटरनल चुनाव हो रहे हैं।

लूना नाम के सोशल मीडिया अकाउंट की है चर्चा

दरअसल फेक इन्फ्लुएंसर अकाउंट की इसी कड़ी में एक अहम नाम @Luna_2K24 का है। यह खुद को ट्रंप का कट्टर सपोर्टर बता रही थी। न्यूज चैनल की पड़ताल में पता चला कि लूना नाम के अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, वह जर्मनी की एक फैशन मॉडल डेब्बी नेडेर्लोफ की है। इस घटना के बारे में जब जर्मन की मॉडल को पता चला तो वह हैरान रह गई। उन्होंने मामले को लेकर अपनी नाराजगा जाहिर करते हुए, अपनी आइडेंटिटी की चोरी का आरोप लगाया है। इस मामले के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बहुत किरकिरी हो रही है।

चुनाव में फेक अकाउंट का चलन

अमेरिकी न्यूज चैनल ने जांच के बाद इसके पीछे की वजह बताई। उसके मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया ताकि रिपब्लिकन पार्टी से प्रेसीडेंट पद के उम्मादवारी के लिए डोनाल्ड ट्रंप और वाइस प्रेसीडेंट पद की उम्मीदवारी के लिए जेडी वांस को टिकट देने के लिए समर्थन जुटाया जा सके। इसी वजह से दोनों के समर्थन में फेक अकाउंट चलाई जा रही है। अभी तक जांच में 56 फर्जी अकाउंट को पकड़ा गया है। यह सभी अकाउंट्स ट्रंप कैंपेन का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं एजी नूरानी कौन? जिनका 93 साल की उम्र में हुआ निधन, कश्मीर पर लिखी थी यह किताब

संबंधित खबरें...

Back to top button