ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दिग्विजय हमेशा अल्पसंख्यकों की जनसंख्या का बढ़ाने का प्रयास करते रहे : अंबेडकर जयंती पर बोले वीडी शर्मा

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को अल्पसंख्यकों का प्रेमी बताया। वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को अल्पसंख्यकों की जनसंख्या बढ़े उसके लिए उन्हें क्या-क्या प्रयास करने हैं पहले ही वो करते रहे हैं, अभी भी लगे हैं। जब बटाला हाउस में मोहन चंद शर्मा की शहादत हुई थी तब जो आतंकवादी था जिसको दिग्विजय सिंह मित्र कहते थे उसे गले लग गए थे, वो भी अल्पसंख्यक समुदाय के भाई थे। वो तो हमेशा से अल्पसंख्यकों के प्रेमी रहे हैं। देश के सामने वो जरूर इस बात को लेकर आएं, लेकिन दिग्विजय सिंह जी आपको जरूर गंभीरता के साथ अपने ऊपर मंथन करना चाहिए।

MP के 64100 बूथों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित

वीडी शर्मा ने बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर कहा कि आज भारत के संविधान निर्माता श्रद्धेय बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी की जयंती है, इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं। आज बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। भाजपा आज मध्य प्रदेश के 64100 बूथों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित करेगी। वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के वह विचार जो उन्होंने देश को दिए और बाबा साहब के संविधान निर्माण के साथ ही जो सूत्र हमें दिया है, बाबा साहब के विचारों ने इस भारत को एक सामाजिक समरसता के साथ संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। आज हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में, अपने व्यवहार में लाते हुए संपूर्ण भारत के अंदर इन विचारों को और नीचे जमीन तक लोगों के बीच ले जाने का प्रयास हम सब मिलकर करेंगे।

ग्वालियर का महाकुंभ ऐतिहासिक होगा

वीडी शर्मा ने कहा कि सभी भाजपा के कार्यकर्ता 16 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्वालियर में आयोजित कर रही है, इसके लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देता हूं। सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन करता हूं कि बाबा साहब अंबेडकर के महाकुंभ को हम सफलतापूर्वक ऐतिहासिक बनाएंगे, यही संकल्प लेकर हम बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button