इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा जब अपने घर के लिए जा रही थी तो इलाके में रहने वाले एक बदमाश ने उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद छात्रा द्वारा पूरी घटना की जानकारी परिवार को दी गई। परिवार ने तुरंत थाने पर जाकर इस मामले की शिकायत की। जहां पर पुलिस ने आदतन अपराधी और लिस्टेड आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

जांच अधिकारी किशोर बागड़ी के अनुसार, सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाला राजू पिता ग्यारसी लाल निवासी मराठी मोहल्ला के खिलाफ थाना क्षेत्र में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। वहीं, 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने थाने पर आकर बुधवार को प्रकरण दर्ज करवाया था।

आरोपी कुछ दिन पहले जेल से छूट कर बाहर आया था और उस पर थाना क्षेत्र में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। लेकिन, आदतन अपराधी होने के कारण आरोपी राजू ने मंगलवार को छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। जहां पर बुधवार को छात्रा द्वारा राजू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- सीधी पेशाब कांड अपडेट : CM शिवराज ने पीड़ित आदिवासी के पांव धोकर किया सम्मान, शॉल ओढ़ाकर बोले- अब तुम मेरे दोस्त हो

संबंधित खबरें...

Back to top button