ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

IFFI 2023 : इफ्फी में Panchayat 2 को मिला बेस्ट वेब सीरीज अवॉर्ड, कंतारा को भी मिला सम्मान; देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म और कल्चरल सेरेमनी में शुमार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। 28 नवंबर तक चले इस महाउत्सव के आखिरी दिन कई सितारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस फेस्टिवल में पहली बार बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) अवार्ड कैटेगरी को इंक्लूड किया गया था। जिसे ‘पंचायत सीजन 2’ ने जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा फिल्म ‘कंतारा’ को विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं फिल्म के महाउत्सव के अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट।

बेस्ट वेब सीरीज- पंचायत 2

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) 2023 की शुरुआत 20 नवंबर को गोवा में हुई थी। फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स पहुंचे थे। खास बात यह है कि, इस साल से ही सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार की शुरुआत की गई है। जिसमें बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) अवार्ड भी दिया गया। वहीं इस कैटेगरी में ‘पंचायत सीजन 2’ ने बाजी मारकर अवार्ड अपने नाम कर लिया।

पंचायत 2 के बारे में जानें

वेब सीरीज के बारे में बात करें तो इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक और चंदन रॉय ने मुख्य भूमिका में है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था। पंचायत 2 को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

बेस्ट वेब सीरीज अवार्ड के जूरी मेंबर्स

इस अवार्ड का निर्णय पांच सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया है। जिसमें राजकुमार हिरानी, उत्पल बोरपुजारी, कृष्णा डीजे, दिव्या दत्ता और प्रोसेनजीत चटर्जी सहित कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल थीं।

ऋषभ शेट्टी की कांतारा को मिला सम्मान

ऋषभ शेट्टी को 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के क्लोजिंग सेरेमनी में ‘कंतारा’ के लिए विशेष जूरी सम्मान मिला। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बेहतरीन कहानी के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। हाल ही में उन्होंने कांतरा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया, जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है।

विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट एक्टर: पौरिया रहीमी (फिल्म एंडलेस बॉर्डर)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: मेलानी थिएरी (फिल्म ‘पार्टी ऑफ फूल्स’)
  • बेस्ट निर्देशक: स्टीफन कोमांडेरेव (फिल्म ‘ब्लागाज लेसन्स’)
  • निर्देशक की बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म: रेगर आजाद काया (फिल्म ‘व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो’)
  • एफएफआई आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पदक: ड्रिफ्ट
  • सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार: माइकल डगलस

क्या है इफ्फी

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) दुनिया के 14 सबसे बड़े और प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है। इसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफआईएपीएफ) से मान्यता मिली है। यह एसोसिएशन इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म महोत्सवों का ऑपरेशन करती है। एफआईएपीएफ को कान, बर्लिन और वेनिस जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से मान्यता प्राप्त हैं।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढे़ं- Koffee With Karan 8 : काजोल ने जब गलती से मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ को ठुकराकर इस फिल्म को चुना, करण जौहर ने किया एक्ट्रेस की भूल का खुलासा

संबंधित खबरें...

Back to top button