
हिमाचल के कुल्लू में मलाणा की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग पर निकले 4 ट्रैकर लापता हो गए हैं। ये चारों ट्रैकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल से 7 लोग कुल्लू में माउंट अली रत्नी टिब्बा को फतेह करने के लिए आए थे। इनमें से 3 लोग वापस आ गए हैं। वहीं लापता लोगों की तलाश के लिए टीम को भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के ट्रैकरों का 7 लोगों का दल ट्रेकिंग के लिए निकला था, लेकिन मलाणा के ऊपर देउ रत्न टिब्बा में 4 ट्रैकर अचानक लापता हो गए। ट्रैकिंग पर निकले दल के सदस्यों में से 2 सदस्य और एक कुक वापस आ गए हैं। उन्होंने मलाणा में पुलिस को चारों पर्यटकों के लापता होने की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, यह दल मलाणा होते हुए रत्नी टीबा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वापस लौटते वक्त वे आपस में बिछड़ गए। उसके बाद से 4 सदस्य लापता है।
रेस्क्यू टीम रवाना
कुल्लू प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से संपर्क किया। जिसके बाद एक रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया है। रेस्क्यू दल को सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि उन्हें पहाड़ी में लापता ट्रैक्टरों की खोज करने में आसानी हो सके।
ये भी पढ़ें- गोवा: Curlies club को गिराने पर SC का स्टे, सभी कॉमर्शियल एक्टिविटी पर रोक लगाई; यहीं हुई थी सोनाली फोगाट की मौत
ये लोग हुए लापता
लापता लोगों में अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37), बिनॉय दास (31) शामिल है। मलाणा में जिस अली रत्नी टिब्बा में ट्रैकर्स लापता हुए हैं उसकी ऊंचाई करीब 5458 मीटर है। रेस्क्यू टीम में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।