इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News: बाल सुधार गृह से भागे 8 नाबालिग, दो गार्ड को बनाया बंधक; जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में 8 नाबालिग बाल सुधार गृह से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि, बाल सुधार गृह में दो गार्ड को बंधक बनाकर 8 बाल अपचारी भाग निकले। इनमें से 5 रतलाम के, दो भिंड के और एक इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद जीआरपी और इंदौर पुलिस द्वारा शहर के आसपास के जिलों में अलर्ट कर दिया गया है।

बाल सुधार गृह की व्यवस्था पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि, बाल सुधार गृह की व्यवस्था कमजोर होने के कारण यह घटना घटित हुई है। बता दें कि, बाल सुधार गृह में एक होमगार्ड और एक चौकीदार ही तैनात होता है। 8 नाबालिग गुरुवार रात दोनों गार्ड को बंधक बनाकर वहां से भाग निकले।

मार्च 2022 में भागे थे 7 बाल अपचारी

इससे पहले भी 27 मार्च 2022 को इसी बाल सुधार गृह से सात बाल अपचारी फरार हो गए थे। उस समय बाल अपचारी ने पानी भरने के बहाने चौकीदार पर हमला किया था और वह फरार हो गए थे। उस वक्त भी फरार बच्चे ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी और उज्जैन, भोपाल के थे।

ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार; 20 लाख के जेवरात जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button