इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में राहगीर बारीक मच्छरों से परेशान… कांग्रेसियों ने गाड़ी पर मच्छरदानी और हाथों में मॉस्किटो किलर बैट लेकर अनोखा प्रदर्शन किया

हेमंत नागले, इंदौर। शहर में लगातार बारीक और छोटे मच्छरों के कारण दिन और रात में राह चलते राहगीरों, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बैठे हुए व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार नगर निगम इस पूरे मामले को लेकर मौन है और कुंभकरण की नींद सो रहा है, जिसके चलते इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राजवाड़ा पर मंगलवार को एक अनोखा प्रदर्शन किया गया।

गाड़ी पर मच्छरदानी लेकर निकले कांग्रेसी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ी पर मच्छरदानी और हाथों में मॉस्किटो किलर बैट लेकर प्रदर्शन किया गया। राजवाड़ा पर किए गए इस प्रदर्शन को कई लोग बड़े गौर से देख रहे थे क्योंकि मच्छरदानी को पहनकर पहली बार कहीं अनोखा प्रदर्शन किया गया है।

‘महापौर हमारा मस्त है, जनता उससे त्रस्त है’

जहां एक ओर जब भी कभी कांग्रेस अपनी विपक्षी पार्टी (भाजपा) के लिए प्रदर्शन करती है उसके लिए कई नारे लगाती है, लेकिन इंदौर के राजवाड़ा पर सुबह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जो प्रदर्शन किया गया उसमें ‘महापौर को मस्त’ बताया गया। वहीं, शहर में बारीक मच्छरों के आतंक से परेशान राहगीरों को देखते हुए ‘महापौर से जनता त्रस्त है’ के भी नारे लगाए गए।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button