ताजा खबरराष्ट्रीय

रेलवे ने दिए नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के वीडियो हटाने के निर्देश, किया X को नोटिस जारी, हटाए जाएंगे 288 लिंक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन रेलवे ने सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे वीडियो को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को 288 वीडियो लिंक हटाने का आदेश दिया है। यह नोटिस 17 फरवरी को भेजा गया था, जिसमें X को 36 घंटे के भीतर भगदड़ से जुड़े सभी वीडियो हटाने के निर्देश दिए गए। मंत्रालय ने इसे नैतिकता और कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ बताया है।

कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा

रेलवे मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के वीडियो शेयर करने से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। साथ ही मौजूदा समय में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे के संचालन पर असर पड़ सकता है।

पहले भी सोशल मीडिया पर कार्रवाई कर चुका है रेलवे

दिसंबर 2023 में रेलवे को सोशल मीडिया से भ्रामक और संवेदनशील कंटेंट हटाने का अधिकार मिला था। यह पहला बड़ा मामला है, जिसमें रेलवे ने X को सीधे नोटिस भेजा है। इससे पहले जनवरी में यूट्यूब और इंस्टाग्राम को भी भ्रामक कंटेंट हटाने के लिए नोटिस भेजा गया था।

ये भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में हादसा : बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 23 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button