ताजा खबरराष्ट्रीय

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की बिगड़ी तबियत, सांस लेने में तकलीफ, देहरादून के अस्पताल में भर्ती

देहरादून। जाने माने धर्मगुरु और आध्यात्मिक मार्गदर्शक जगद्गुरु रामभद्राचार्य (74) को सांस लेने में तकलीफ के चलते देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 19 नवंबर की शाम उनके तबियत बिगड़ने की शिकायत आई। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें निमोनिया के कारण परेशानी हो रही थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है।

फरवरी में भी बिगड़ी थी तबियत

यह पहली बार नहीं है, जब जगद्गुरु को अस्पताल में भर्ती कराया गया हो। इसी साल फरवरी में भी उनकी तबियत बिगड़ी थी और उन्हें देहरादून के इसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। उस समय उन्होंने अपने भक्तों को एक वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और जल्द ही अपने आध्यात्मिक कार्यों में लौटेंगे।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य अक्सर अपने स्वास्थ्य समस्याओं के लिए देहरादून का रुख करते हैं। उनके शिष्य का अस्पताल होने के कारण, यहां उनका नियमित इलाज चलता रहता है। पिछले बार की तरह इस बार भी उनकी स्वास्थ्य समस्या मौसम में बदलाव के कारण बताई जा रही है।

भक्तों के बीच फैलती अफवाहों पर विराम

पिछले बार की तरह, इस बार भी सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें फैल रही थीं। हालांकि, अस्पताल और उनके नजदीकी लोगों ने स्पष्ट किया है कि उनकी स्थिति स्थिर है। भक्तों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

वीडियो जारी कर दी स्वास्थ्य की जानकारी

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने पिछले वीडियो संदेश में अपने अनुयायियों से विश्वास बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने धार्मिक कार्यों और कथाओं में वापसी करेंगे। पिछली बार उनकी निधन को लेकर झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी। इसके बाद उन्हें एक्सक्लूसिव वीडियो जारी करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- AR Rahman ने सायरा बानो संग तलाक को दिया हैशटैग, ट्रोलर्स के निशाने पर आए; निकाह के 29 साल बाद पत्नी से हुए अलग

संबंधित खबरें...

Back to top button