जबलपुरमध्य प्रदेश

अनियंत्रित होकर पलटी कार : इकलौते भाई की मौत, रक्षाबंधन से पहले बिखरे दो बहनों के अरमान

छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा आज सुबह लिंगा बाईपास के आगे रिंग रोड रोटरी पर हुआ। जिसमें सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि, उसके 3 साथियों को मामूली चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक दो बहनों के बीच में इकलौता भाई था।

गंभीर चोट आने से हुई युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। चंदन गांव निवासी निहाल संभारे(22 साल) पुत्र मुकेश संभारे अपने 3 साथियों के साथ कार क्रमांक एमपी 28 सीबी 9305 में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान अचानक मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई। हादसे कार चालक निहाल को गंभीर चोट आई। कार में सवार अन्य 3 लोग को मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल निहाल को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे

दरअसल, चारों दोस्त छिंदवाड़ा से उमरानाला मार्ग स्थित मलंग ढाबा खाना खाने जा रहे थे। लेकिन ढाबे से कुछ ही मीटर पहले कार हादसे का शिकार हो गई। कार की स्पीड इतनी तेज भी कि कार सीधे रिंग रोड रोटरी से टकराते हुए पलट गई तथा सिवनी बाईपास की ओर मुड़ गई थी।

दो बहनों के इकलौते भाई की मौत

बताया जा रहा है कि चंदन गांव निवासी निहाल उर्फ बिट्टू दो बहनों में अकेला भाई था। हादसे की सूचना परिवार को दी गई। जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे। हाल ही में परिवार ने नई गाड़ी निहाल की पसंद से ली थी। इकलौते बेटे के निधन से माता-पिता, बहनों व अन्‍य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: सतना में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप पलटा, 26 लोग घायल; मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे मैहर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button