इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मौत, खेत पर टमाटर खरीदने आया था युवक

अनूपपुर। बिपरजॉय तूफान की वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला सा रहा है। कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं अनूपपुर जिले में गुरुवार को टमाटर के खेत में आकाशीय बिजली गिर गई। खेत में मौजूद एक युवक और दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना पुष्पराजगढ़ तहसील और थाना अमरकंटक के किरगाही गांव की है।

पिता के साथ खेत पर गए थे दोनों बच्चे

जानकारी अनुसार, दोनों बच्चे पिता के साथ टमाटर के खेत पर गए थे। वहीं दीपक मेहरा खेत पर टमाटर खरीदने आया हुआ था जो कि घटना का शिकार हो गया। वहीं दो चचेरे भाई-बहन भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। बताया जा रहा कि दोनों बच्चों के पिता भी घटनास्थल पर मौजूद थे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इनकी गई जान

मृतकों में दीपक पिता केशव मेहरा (24) निवासी ग्राम पंचायत बहपुर है। वहीं तेजप्रताप पिता शिव प्रताप (6) और खेमवती पिता सुखदेव यादव (11) दोनों निवासी ग्राम किरगाही भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:MP Weather Update : टीकमगढ़ में उफनते नाले में फंसी बस, खिड़कियों से कूदे यात्री, निवाड़ी में बही बाइक; कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

संबंधित खबरें...

Back to top button