इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : मोबाइल कारोबारी के यहां चोरों ने बोला धावा, कचौरी खाने के बहाने दिया वारदात को अंजाम; बिना ताला टूटे घर में से 6 तोला सोना हो गया चोरी

इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मई माह में इलाके में रहने वाले एक मोबाइल कारोबारी के घर चोरी की वारदात हुई थी, घटना के वक्त घर में ना ही ताला टूटा था ना किसी प्रकार से दरवाजे टूटे थे। जहां पर पुलिस द्वारा यह शक जताया जा रहा था कि कोई परिचित व्यक्ति ही घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दे सकता है। जब पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई तब पता चला कि मोबाइल कारोबारी का भतीजा ही चोर निकला।

जानें पूरा मामला

डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि मई माह में इलाके में रहने वाले शुभम जैन जो कि सुदामा नगर में मोबाइल का व्यवसाय करते हैं, कुछ दिन पहले उनका भतीजा आरोपी हार्दिक जैन घर में पहुंचा। जहां पर उनके चाचा शुभम जैन घर में मौजूद नहीं थे। चाची घर पर अकेली थी, इस कारण से उन्होंने चाची से कहा कि उसे कचौरी का नाश्ता करना है। उसकी चाची कचौरी लेने के लिए बाजार गई, तभई हार्दिक ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर 6 तोला सोना चोरी कर लिया और वह घर से नाश्ता करके चला गया। जब चाची ने घर में जाकर देखा तो तिजौरी में सोना नहीं था, जिसके बाद पुलिस को परिजनों ने सूचना दी।

आरोपी ने 6 तोला सोना चोरी कर व्यापारी को बेचा

परिजनों द्वारा बताया गया कि आरोपी हार्दिक जैन की स्कीम नंबर 71 में मोबाइल की ही दुकान है और घटना वाले दिन वह अपने चाचा शुभम जैन के यहां वारदात को अंजाम देने गया था। लेकिन, घर पर सिर्फ उसकी चाची अकेली थी। उसने चाची से नाश्ते के लिए कचौरी मंगाई और वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी द्वारा 6 तोला सोना व्यापारी को बेचा गया, पुलिस अब उस व्यापारी की भी तलाश कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों का धावा, 8 इंच की दीवार में छेद कर 10 लाख की चोरी; देखें CCTV फुटेज

संबंधित खबरें...

Back to top button