अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

एआई तकनीक से क्लोन आवाज में अमेरिकी सांसद ने दिया भाषण

तकनीक: बीमारी से चली गई थी बोलने की क्षमता

वॉशिंगटन। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) आने के बाद ही दुनिया में काम का तरीका बदल गया है। इसने चीजों का कितना आसान कर दिया है। इसका एक उदाहरण हाल में अमेरिका में देखने को मिला। बोलने में अक्षम एक सांसद की आवाज के क्लोन का अमेरिका की संसद में पहली बार इस्तेमाल कर उनकी मौजूदगी में भाषण हुआ।

दरअसल, नॉर्दन वर्जीनिया से कांग्रेस की डेमोक्रेट मेंबर जेनिफर वेक्सटन ने न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण अपनी आवाज खो दी थी। इसके चलते उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अमेरिकी संसद में उनकी मौजूदगी और भाषण के लिए उनकी आवाज का क्लोन तैयार किया गया। इस प्रक्रिया में एआई तकनीकी का इस्तेमाल किया गया।

अमेरिकी सदन में पहली बार क्लोन आवाज में हुई स्पीच

दुनिया में ऐसा पहली बार है, जब किसी ने एआई से क्लोन की गई आवाज के जरिए अमेरिकी सदन में स्पीच दी हो। भाषण के दौरान एआई से बनी अपनी आवाज सुनने के बाद सांसद वेक्सटन ने कहा कि उनके लिए यह अब तक कि सबसे सुंदर बात थी। अब वेक्सटन एआई के माध्यम से बड़ी आसानी के साथ बातचीत कर पा रहे हैं। एआई ने उनके जीवन में ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसके जरिए वह अपनी बात को दूसरों के सामने रख सकते हैं। गौरतलब है कि वेक्सटन वर्ष 2013 से प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button