
लंदन। किंग्स कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स द्वारा प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में पब्लिश स्टडी में दावा किया है कि RASGRF-2जीन लोगों में शराब पीने की खुशी पर असर डाल सकता है। यह रिसर्च जेनेटिक्स, ब्रेन केमिस्ट्री व शराब के साथ हमारे रिश्ते उजागर करती है। स्टडी में डोपामाइन पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। डोपामाइन दिमाग में मजे और खुशी से जुड़ा एक न्यूरोट्रांसमीटर है। जब हमें कोई चीज अच्छी लगती है, तो डोपामाइन का लेवल बढ़ता है। शराब की लत लगने की वजह जानने रिसर्चर्स ने 14 साल की उम्र के 663 बच्चों को शामिल किया। उन्होंने बच्चों को ऐसे काम करने को कहा, जिससे दिमाग का वेंट्रल स्ट्रिएटम एक्टिव हो सके।