ताजा खबरराष्ट्रीय

RBI ने लगाया न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक पर बैन, हजारों ग्राहकों में मचा हड़कंप, नहीं निकाल पा रहे पैसे

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई के न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया है, जिससे अब कोई भी कस्‍टमर्स इस बैंक से पैस विड्रॉल नहीं कर पाएगा। जब इसकी जानकारी अकाउंट होल्‍डर्स तक पहुंची, तो बैंकों से पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई। मुंबई में न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक के बाहर जमा अधिकांश ग्राहक काफी परेशान नजर आए और यही पूछते रहे कि जिंदगी भर की कमाई का जमा पैसा वापस मिलेगा या नहीं?

आरबीआई बैंक के कामकाज की बारीक जांच करेगा

आरबीआई ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कामकाज पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। आरबीआई के बैन के बाद न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक अब न कोई लोन दे सकेगा और न ही कोई डिपॉजिट ले सकेगा। यह प्रतिबंध 13 फरवरी 2025 से अगले छह महीनों के लिए लागू हो चुका है। इससे ग्राहकों को भी परेशानी होगी, क्योंकि वे अपने बैंक में जमा अपने पैसे अब नहीं निकाल सकेंगे। वहीं इस दौरान आरबीआई बैंक के कामकाज की बारीक जांच करेगा और वह प्रतिबंध की अवधि खत्म होने के बाद जरूरी रियायत भी दे सकता है।

खाते से पैसे निकालने की अनुमति नहीं

RBI ने कहा कि मौजूदा कैश को देखते हुए बैंक को निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी जमाकर्ता को बचत खाते, चालू खाते या किसी अन्य खाते से धन निकालने की अनुमति न दे। हालांकि, बैंक को लोन को जमा राशि के खिलाफ समायोजित करने की अनुमति दी गई है, बशर्ते कि यह RBI के जारी निर्देशों के अनुसार हो। इसके अलावा, बैंक वेतन, किराया और बिजली बिल जैसी जरूरी चीजों पर खर्च कर सकता है।

कामकाज में गंभीर खामियों के चलते लिया एक्शन

आरबीआई का कहना है कि उसे न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कामकाज में गंभीर खामियां मिली है, इसलिए बैंक पर सख्त पाबंदियां लगाने का निर्देश जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए जारी किया है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक के कारोबार बंद होने के बाद से बैंक बिना अनुमति के ना को कोई लोन या एडवांस रकम देगा और ना उसे रिन्यू करेगा।

बैंक के हजारों ग्राहक हो रहे परेशान

बैंक पर बैन लगने के बाद से ही न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक के मुंबई स्थित अंधेरी शाखा के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक के हजारों ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति है। जीवन भर की मेहनत का पैसा यहां जमा करने वाले ग्राहक पूछ रहे हैं कि उनके जमा रकम का क्या होगा, लेकिन उनके इन सवालों का जवाब देने वाला कोई नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Pakistan News : बलूचिस्तान में काम पर जा रहे मजदूरों के वाहन में बम विस्फोट, 11 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button