ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : शराब दुकानों की शिफ्टिंग पर विवाद, लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन, अवधपुरी, मालवीय नगर और बावड़ियाकलां में आंदोलन तेज

भोपाल भोपाल में शराब दुकानों की शिफ्टिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब अवधपुरी के ऋषिपुरम तिराहे पर शराब दुकान खुलने के खिलाफ स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार रात को रैली और धरना प्रदर्शन किया गया, जबकि सोमवार को सद्बुद्धि के लिए रामायण का पाठ भी आयोजित किया गया। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो इस कदम का विरोध कर रहे हैं।

अवधपुरी में शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिपुरम तिराहे पर खुलने वाली शराब दुकान को लेकर स्थानीय रहवासी नाराज हैं। उनका कहना है कि जिस स्थान पर यह दुकान खोली जा रही है, वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर मंदिर, स्कूल, अस्पताल और बस स्टॉप स्थित हैं। इस जगह को शराब दुकान के लिए उपयुक्त नहीं मानते हुए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के दौरान, महिलाओं और बच्चों ने रैली निकाली और धरना दिया।

मालवीय नगर में महिलाओं का विरोध

वहीं मालवीय नगर में भी शराब दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। यहां के निवासी और महिलाएं इससे आहत हैं क्योंकि दुकान विधायक रेस्ट हाउस और बिड़ला मंदिर के पास खोली जा रही है, जो एक घना रहवासी इलाका है। शनिवार को पार्षद पप्पू विलास घाड़गे को ज्ञापन सौंपने के बाद कई महिलाएं सड़क पर उतर आईं और काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को महिलाएं महापौर मालती राय से भी मिलने पहुंचीं और दुकान खोलने के खिलाफ अपनी चिंता व्यक्त की।

बावड़ियाकलां में मंदिर के पास शराब दुकान का विरोध

बावड़ियाकलां चौक में भी शराब दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि दुकान अस्पताल और धार्मिक स्थल के पास खोली जा रही है, जो सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से गलत है। इस विरोध में कॉलोनी के महिला-पुरुष सभी शामिल हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम नियमों का उल्लंघन है और इससे सामाजिक माहौल बिगड़ सकता है।

संत हिरदाराम नगर में भी विरोध

संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और सांई राम कॉलोनी सेमरा गेट में भी शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन हो चुका है। इन इलाकों में स्थित शराब दुकानों के पास धार्मिक स्थल और स्कूल हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। महिलाओं ने अधिकारियों से दुकानों को शिफ्ट करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगी।

अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराब दुकानों के पास शराबी अक्सर गंदी हरकतें करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद केवल आश्वासन ही मिलता है। इन समस्याओं को लेकर महिलाएं कलेक्टोरेट तक पहुंची हैं और अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें-उज्जैन : आसमान में 1000 ड्रोन से बनी महाकाल की भव्य आकृति, विक्रमोत्सव में श्रेया घोषाल ने गाए दिल छूने वाले गाने

संबंधित खबरें...

Back to top button