राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा : विवाह समारोह से लौट रहे 9 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश में रविवार शाम को एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। घटना अनंतपुर जिला के उरावकोंडा मंडल के कटालपल्ली गांव में घटी। मरने वाले लोगों में 6 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग उरावकोंडा मंडल के रहने वाले थे।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

इस सड़क हादसे पर पीएमओ की तरफ से एक ट्वीट कर बताया गया है, “आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में हुए दुखद सड़क हादसे में लोगों के जान गंवाने से पीएम बेहद दुखी हैं…साथ ही मृतकों के निकट संबंधियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपए दिए जाने की बात कही गई है।”

कैसे और कब हुई यह सड़क दुर्घटना

कर्नाटक के बेल्लारी में सुबह राज्य भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी सदस्य कोरा वेंकटप्पा की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद ये लोग कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा अनंतपुर-बेल्लारी हाईवे पर विदापनकल ब्लॉक के कटालपल्ली गांव में हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1 लाख से कम केस, 895 की मौत

पुलिस दर्ज किया केस

उरवाकोंडा पुलिस के मुताबिक इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और भीषण टक्कर हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button