इंदौर

भाजपा नेत्री की फर्जी प्रोफाइल बनाने वाला गिरफ्तार; श्मशान में कर रहा था तंत्र क्रिया, पूछा तो बोला जिन्नाद जगा रहा हूं, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

हेमन्त नागले, इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक भाजपा नेत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आरोपी द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उनके मोहल्ले का ही निकला। दरअसल, भाजपा नेत्री ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई व्यक्ति उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर इस्तेमाल कर रहा है। इसके बाद से पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर कर उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार देर रात वह श्मशान से गिरफ्तार किया गया।

पुराना विवाद था आरोपी से

परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया कि कुछ दिनों पहले परदेशीपुरा इलाके में रहने वाली एक भाजपा नेत्री ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपी उनका फोटो लेकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पड़ताल के बीच पता चला कि भाजपा नेत्री को बदनाम करने की कोशिश करने वाला इलाके में रहने वाला रवि यादव नामक युवक है। उसका भाजपा नेत्री से कुछ पुराना विवाद था। इसी का बदला लेने की वजह से वह नेत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी रवि पहले उनके घर पर किराये से रहता था। इसी बीच उसका नेत्री से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची और उनका फोटो लेने के बाद बदनाम करने लगा।

श्मशान में कर रहा था तांत्रिक क्रिया

पुलिस रवि की तलाश में पूरे शहर में दबिश दे रही थी। इस बीच उसे सूचना मिली कि आरोपी श्मशान घाट में तंत्र क्रिया कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रवि को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह जिन्नात को जगाने की क्रिया कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे श्मशान घाट से सीधे हवालात पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें MP Transfer : प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button