ताजा खबरराष्ट्रीय

शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन, निमोनिया के कारण अस्पताल में थे भर्ती; सीएम शिंदे ने रद्द की कैबिनेट की बैठक

सांगली। महाराष्ट्र शिवसेना (शिंदे) गुट के नेता और खानापुर अटपाडी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अनिल बाबर का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 74 साल के अनिल बाबर को निमोनिया के कारण मंगलवार (30 जनवरी) की दोपहर सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाबर के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन की खबर मिलने के बाद आज होने वाली कैबिनेट बैठक को रद्द कर दिया गया। शिंदे ने एक्स पर शोक संदेश में कहा, ‘‘खानपुर-अटपाडी निर्वाचन क्षेत्र में बाबर के काम को भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि उन्होंने तेम्भू (लिफ्ट सिंचाई) योजना, किसानों के मुद्दों और कई अन्य विकास कार्यों के लिए काम किया था। मुख्यमंत्री ने कहा, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।

बाबर खानापुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार चुने गए थे। बाबर उन विधायकों में से एक थे जिन्होंने शिंदे का समर्थन किया था। पार्टी को विभाजित करने के लिए शिवसेना प्रमुख और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह किया था और महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार को हटाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कर शिंदे ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था। शिंदे ने कहा, ‘‘विधायक अनिल बाबर के निधन से हमने वास्तव में एक बेहद प्रभावी जन प्रतिनिधि खो दिया है। उनका शिवसेना के लिए किया गया काम कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने सांगली जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्र की सिंचाई के लिए पानी लाने के लिए अथक प्रयास किये थे।”

उत्तर प्रदेश में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा जिले के गोसाईगंज थाना अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर ततिया नगर में हुआ। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना मंगलवार शाम को हुई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोसाईगंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) धीरज कुमार ने कहा कि, मृतक की पहचान राम प्रताप पाठक (52) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button