
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार कथित ISIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब के चार शहरों – लाहौर, टोबा टेक सिंह, बहावलपुर और मियांवाली – में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई और आईएसआईएस से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
आतंकवादियों की पहचान अमजद-उर रहमान, शेर अली, जहाबुल्ला और तैयब रईस के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2,570 ग्राम विस्फोटक, तीन डेटोनेटर, 40 गोलियों के साथ कलाश्निकोव राइफल, चार हथगोले और आईएसआईएस का प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया। सीटीडी प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और हस्तियों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।
आज की अन्य खबरें…
लेबनान के पेजर ब्लास्ट का भारत से कनेक्शन, संदिग्धों की लिस्ट में केरल के रिनसन जोस का नाम शामिल
लेबनान में पेजर विस्फोट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 वर्ष) का नाम सामने आया है। रॉयटर्स के अनुसार, केरल के वायनाड में जन्मे रिनसन जोस बुल्गारिया स्थित कंपनी नोर्टा ग्लोबल लिमिटेड के मालिक हैं। मलयाली और अब नॉर्वे के नागरिक रेनसन जोस के खिलाफ लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट में संलिप्तता की जांच की जा रही है। पेजर सौदे की मध्यस्थता बुल्गारियाई कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड द्वारा की गई थी। नॉर्टा ग्लोबल की स्थापना नॉर्वेजियन नागरिक रिन्सन जोस ने की थी।
तख्तापलट के बाद श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली बार वोटिंग, इन तीन के बीच कांटे की टक्कर
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव, देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के बीच हो रहा है। यह एक महत्वपूर्ण घटना है, क्योंकि लाखों मतदाता एक ऐसे नेता का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं, जो हाल के वित्तीय संकट से उत्पन्न चुनौतियों से निपटेगा। यह चुनाव एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला बन गया है, जिसमें राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा और मार्क्सवादी उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके सभी राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 17 मिलियन से अधिक श्रीलंकाई मतदाता हैं। देश उत्सुकता से उन परिणामों की प्रतीक्षा कर रहा है, जो उसके नाजुक पुनर्बहाली की दिशा निर्धारित कर सकते हैं। आर्थिक प्रबंधन आगामी राष्ट्रपति के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, क्योंकि श्रीलंका अभाव, मुद्रास्फीति और अस्थिरता से प्रभावित अशांत अवधि के बाद अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर और पुनर्निर्माण करना चाहता है। (Input – Nelum Buddhadasa)
सुलतानपुर में सड़क निर्माण के दौरान मंदिर की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड घाट में सड़क निर्माण के दौरान एक मंदिर की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नारद मुनि सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में कोतवाली नगर के चुनहा निवासी पंकज निषाद (17) नामक एक मजदूर की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन मजदूरों का इलाज जारी है।